
17 सीरीज की चर्चाओं से मोबाइल बाजार अभी गर्म ही है कि एक और नई स्मार्टफोन सीरीज मार्केट में एंट्री लेने को तैयार हो गई है। इस सप्ताह ओपो एफ31 सीरीज इंडिया में लॉन्च हो रही है जिसके तहत तीन नए स्मार्टफोन लाए जाएंगे। नए ओपो मोबाइल्स के साथ ही पोको का सस्ता स्मार्टफोन और नया रियलमी 5जी फोन भी भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रहा है। 15 सितंबर से 21 सितंबर के बीच इस हफ्ते इंडिया में लॉन्च होने वाले नए फोन के नाम और मोबाइल की स्पेसिफिकेशन्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
रियलमी पी3 लाइट 5जी फोन सप्ताह शुरु होते ही मार्केट में आ गया है। इसे 10,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है जिसकी सेल अगले हफ्ते से शुरू होगी। यह मोबाइल MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में पावर बैकअप के लिए जहां 45वॉट चार्जिंग के साथ 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 32MP रियर व 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह MIL-STD 810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड स्मार्टफोन है। वहीं यूजर्स को इस सस्ते 5जी फोन में 6.67-इंच की HD+ स्क्रीन मिलेगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।

ओपो एफ31 सीरीज 15 सितंबर को भारतीय बाजार में एंट्री ले रही है। यह पहली बार होगा जब ब्रांड की ‘एफ’ सीरीज में 7,000mAh बैटरी दी जाएगी। सीरीज के बेस मॉडल ओपो एफ31 को Dimensity 6300 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं लीक के अनुसार इसमें 6.57-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। फोटोग्राफी के लिए इस अपकमिंग ओपो मोबाइल में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिल सकता है।

