UP Government ने आउटसोर्स व संविदा कर्मचारियों के लिए एक नया सैलरी स्लिप तैयार किया है जो की चार श्रेणियां में विभाजित किया गया है। यूपी सरकार ने आउटसोर्स वह संविदा कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन सीमा निर्धारित की है जो की 20000 से 40000 तक निर्धारित की गई है। साथ पेंशन निर्धारित करने की रणनीति तय गई है शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तय की गई चार श्रेणी बनाई गई हैं।.
प्रथम श्रेणी का वेतन 40000 तक तय किया गया है तथा द्वितीय श्रेणी का वेतन 25000 तक तय किया गया है तृतीय श्रेणी का वेतन 22000 वह चतुर्थ श्रेणी का वेतन 20000 तक देने की बात कही गई हैसभी नगर निगम बिजली विभाग व चिकित्सा के कर्मचारियों को सुरक्षा व पेंशन देने की बात यूपी सरकार के द्वारा की गई।
उत्तर प्रदेश के राज्य सरकार ने संविदा आउटसोर्स कर्मचारियों के हितों पर ध्यान देते हुए उनके सुरक्षा व्यवस्था पर भी चिंता व्यक्त की है।यदि इसमें कॉन्ट्रैक्ट की अवधि पूरी हो जाती है तो उसके बाद यह कॉन्ट्रैक्ट खुद व खुद ऑटोमेटेकली मेनू हो जाएगा।
